विदेश

WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस पहुंचे गुजरात, ग्लोबल मेडिसिन सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

Tedros Adhanom Ghebreyesus Arrives In Gujrat: डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस आज गुजरात आ गए हैं।

Aug 16, 2023 / 06:59 pm

Tanay Mishra

Tedros Adhanom Ghebreyesus in Gujrat

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइज़ेशन – डब्ल्यूएचओ (World Health Organization – WHO) के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) आज, बुधवार, 16 अगस्त को गुजरात आ गए हैं। टेड्रोस एक ग्लोबल ट्रेडिशनल मेडिसिन सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुजरात आए हैं। भारत के आयुष मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टेड्रोस का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया और उन्हें डांडिया खेलते हुए भी दिखाया गया।

https://twitter.com/DrTedros?ref_src=twsrc%5Etfw


पीएम नरेंद्र मोदी ने भी किया स्वागत

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ने भी सोशल मीडिया पर टेड्रोस को ‘तुलसी भाई’ (Tulsi Bhai) कहकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने टेड्रोस के स्वागत में लिखा, “मेरे अच्छे दोस्त तुलसी भाई साफ तौर पर नवरात्रि के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं! भारत में आपका स्वागत है।”

आयुष मंत्रालय ने भी टेड्रोस को तुलसी भाई कहा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेड्रोस जब पिछले साल अप्रैल में भारत आए थे और पीएम मोदी से मिले थे, तब पीएम मोदी ने ही उन्हें तुलसी भाई नाम दिया था।

https://twitter.com/DrTedros?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

वेस्ट चिली राइज़ में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर ही 4.8 तीव्रता

Hindi News / world / WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस पहुंचे गुजरात, ग्लोबल मेडिसिन सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.