24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रिया: अब तानाशाह हिटलर के घर पर होगा सरकार का कब्जा

सरकार को लग रहा था कि ऑस्ट्रिया के उत्तरी शहर ब्राउनो एम इन में स्थित यह घर नव-नाजी समर्थकों का तीर्थस्थान बन सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Punit Kumar

Dec 16, 2016

Austria

Austria

ऑस्ट्रिया स्थित हिटलर के घर को लेकर चला आ रहा लंबा कानूनी विवाद अब खत्म होता दिख रहा है। यहां के सांसदों ने इस घर को जब्त किए जाने की मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि इस घर के साथ क्या किया जाएगा।

गौरतलब हो कि ऑस्ट्रिया के सांसदों ने बुधवार देर शाम को इस नए कानून को बहुमत के साथ अपनी मंजूरी दे दी। ध्यान हो कि सरकार इस घर के मालिक के साथ लंबे समय से कानूनी लड़ाई लड़ रही थी। जिसके बाद हिटलर के इस मकान के वर्तमान मालिक के साथ कानूनी लड़ाई खत्म हो गया है। वहीं ऑस्ट्रिया सरकार के मुताबिक, देश के उत्तरी शहर ब्राउनो एम इस पुराने घर को नव - नाजी समर्थकों का तीर्थस्थान स्थल ना बने इसके लिए सरकार ने इस साल कानून लाए।

हिटलर का जन्म 20 अप्रैल, 1889 को इसी घर में हुआ था। सांसदों ने इस नए कानून को बहुमत के साथ अपनी मंजूरी दे दी। सरकार को लग रहा था कि ऑस्ट्रिया के उत्तरी शहर ब्राउनो एम इन में स्थित यह घर नव-नाजी समर्थकों का तीर्थस्थान बन सकता है।

इसको देखते हुए ही सरकार ने यह प्रस्ताव रखा था। ऑस्ट्रियन सरकार लंबे समय से इस घर के मालिक के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रही थी। इस घर का मालिक पोमर परिवार है। उन्होंने साल 1972 से ही सरकार को यह घर किराये पर दिया हुआ था।

ये भी पढ़ें

image