विदेश

अब क्या करेगा ड्रेगनः ताइवानी राष्ट्रपति से मिले अमरीकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर

अमरीका की प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैकार्थी ने बुधवार को ताइवानी राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन से लॉस एंजेल्स, कैलिफोर्निया में मुलाकात की है।

Apr 06, 2023 / 07:48 am

Swatantra Jain

अमरीका की प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैकार्थी ने बुधवार को ताइवानी राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन से लॉस एंजेल्स, कैलिफोर्निया में मुलाकात की है। खुद हाउस स्पीकर मैकार्थी ने ताइवानी राष्ट्रपति से रीगन लाइब्रेरी में मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। कूटनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के बेहद अहम माना जा रहा है। चीन लगातार दोनों नेताओं की मुलाकात के प्रति आगाह कर रहा था। चीन का कहना है कि इस मुलाकात के जरिए दोनों देश ताइवानी की स्वतंत्रता का प्रचार कर रहे हैं जो कि वन चाइना पॉलिसी की नीति का उल्लंघन है। ताइवानी नेता के कदम से चीन का आगबबूला होना तय माना जा रहा है। ताइवानी नेता से मिलने के बाद मैकार्थी ने ट्वीट कर लिखा है कि ताइवानी लोगों और अमरीकी लोगों में इतने मजबूत संबंध पहले कभी नहीं रहे।
https://twitter.com/iingwen?ref_src=twsrc%5Etfw
तीसरे सबसे ताकतवर शख्स हैं मैकार्थी

इस मुलाकात के साथ ही मैकार्थी 1979 के बाद से अमरीका की धरती पर किसी ताइवानी नेता से मिलने वाले सबसे वरिष्ठ अमरीकी लीडर बन गए हैं। प्रोटोकोल के अनुसार अमरीका का हाउस स्पीकर अमरीका का तीसरा सबसे अहम पद माना जाता है।
अब सारी दुनिया की नजर इस बात पर होगी कि इस कदम के बाद चीन क्या करेगा।

Hindi News / world / अब क्या करेगा ड्रेगनः ताइवानी राष्ट्रपति से मिले अमरीकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.