तीसरे सबसे ताकतवर शख्स हैं मैकार्थी इस मुलाकात के साथ ही मैकार्थी 1979 के बाद से अमरीका की धरती पर किसी ताइवानी नेता से मिलने वाले सबसे वरिष्ठ अमरीकी लीडर बन गए हैं। प्रोटोकोल के अनुसार अमरीका का हाउस स्पीकर अमरीका का तीसरा सबसे अहम पद माना जाता है।
अब सारी दुनिया की नजर इस बात पर होगी कि इस कदम के बाद चीन क्या करेगा।