मच्छरों से पैदा हो रहा ये वायरस
वेस्ट नाइल वायरस (West Nile Virus) मच्छरों से पैदा हो रहा है। वायरस के ज्यादातर वाहकों में कभी भी लक्षण विकसित नहीं होते। संक्रमित लोगों में से लगभग 20% में अलग-अलग लक्षण होते हैं, जिनमें बुखार, सामान्य अस्वस्थता, सिरदर्द या सामान्य शरीर दर्द शामिल हैं। मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि संक्रमित लोगों में से 1% से भी कम लोगों में न्यूरोलॉजिकल समस्याएं दिखाई देती हैं।710 केस, 46 की मौत
दरअसल ये वेस्ट नाइल वायरस बड़ी तेजी से इजरायल में फैल रहा है। इज़रायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इज़राइल में वेस्ट नाइल वायरस से पीड़ित रोगियों की संख्या बढ़कर 710 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि जून में मौजूदा प्रकोप शुरू होने के बाद से वायरस से पीड़ित 46 लोगों की मौत हो चुकी है। वेस्ट नाइल वायरस का कोई इलाज नहीं है। जो लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं उन्हें दर्द निवारक दवाएं दी जा रही हैं। वहीं गंभीर मरीजों में इंटूबेशन (सांस की नली में एक ट्यूब डालना, जिससे मरीज सांस ले सके) किया जा सकता है। इज़राइल में वेस्ट नाइल वायरस के मामले जून और नवंबर के बीच बढ़ते हैं। मंत्रालय ने जनता से मच्छरों से बचने की सलाह दी है।