Barge Hits Bridge: अमेरिका (United States Of America) में बोट के पुल से टकराने का एक और मामला सामने आया है। यह घटना ओकलाहोमा (Oklahoma) राज्य के सैलिसॉ (Sallisaw) शहर में घटित हुई जहाँ आर्कन्सा नदी (Arkansas River) पर बने पुल से एक मालवाहक बोट टकरा गई। यह पुल आर्कन्सा नदी को पार करते हुए रॉबर्ट एस. केर रिज़र्वायर (Robert S. Kerr Reservoir) तक जाता है। इस घटना के बाद साउथ US हाईवे 59 जिसे ओकलाहोमा हाईवे भी कहते हैं, को कुछ घंटे के लिए बंद करना पड़ा और साथ ही इलाके का ट्रैफिक भी डायवर्ट करना पड़ा। हालांकि कुछ देर की जांच के बाद ट्रैफिक फिर से शुरू कर दिया गया। इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई और न ही पुल टूटा, पर बोट को कुछ नुकसान ज़रूर पहुंचा।
•Apr 01, 2024 / 01:34 pm•
Tanay Mishra
Hindi News / Videos / World / Viral Video: अमेरिका में मालवाहक बोट पुल से टकराई, सभी सुरक्षित