युद्धक अभ्यास करते हुए ललकारा
South Korean Army News in Hindi : दक्षिण कोरिया (South Korea) और उत्तर कोरिया ( North Korea) केबॉर्डर के पास पहुंच कर युद्धक अभ्यास करते हुए उसे ललकारा। दक्षिण कोरियाई सेना ने सियोल से 85 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में चेरवॉन ( Cherwon ) में एक शूटिंग रेंज ( Shooting Range) में आयोजित ड्रिल में आर्मी कैपिटल कोर (Army Capital Corps) और द्वितीय मरीन डिविजन ( Marine Division) के लगभग 430 सैनिकों ने भाग लिया।
हॉवित्जर तोपों, काउंटर- बैटरी रडार और निगरानी ड्रोन का अभ्यास
South Korean Army News in Hindi : हॉवित्जर तोपों , काउंटर- बैटरी रडार और निगरानी ड्रोन का अभ्यासइस दौरान तोपखाने अभ्यास में के 9 और के 55 ए 1 स्व-चालित हॉवित्जर तोपों ( Self-propelled howitzers) की 30 इकाइयाँ जुटाई गईं, साथ ही काउंटर- बैटरी रडार और निगरानी ड्रोन का भी अभ्यास किया गया।
सेना व नौसेना की संयुक्त संचालन क्षमता बढ़ाना मकसद
South Korea-North Korea Conflict News : दक्षिण कोरिया सशस्त्र सेना ने कहा कि इसका उद्देश्य उत्तर कोरिया की ओर से उत्पन्न खतरों को बेहतर ढंग से रोकने के लिए सेना (Army) और नौसेना (Navy) की संयुक्त संचालन क्षमता बढ़ाना था।लाइव-फायर आर्टिलरी अभ्यास
South Korea Live Fire Practice News : सेना और मरीन कोर ने उत्तर कोरिया के उकसावे के खिलाफ अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बुधवार को उत्तर कोरिया के साथ सीमा के पास लाइव-फायर आर्टिलरी अभ्यास किया।युद्धाभ्यास में 430 सैनिकों ने भाग लिया
South Korea Shooting Range Drill News : दक्षिण कोरिया सेना ने सियोल से 85 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में चेरवॉन में एक शूटिंग रेंज में आयोजित ड्रिल में आर्मी कैपिटल कोर और 2 मरीन डिवीजन के लगभग 430 सैनिकों ने भाग लिया।हॉवित्जर,बैटरी रडार और ड्रोन से डराया
South Korea Live Fire Practice News : दक्षिण कोरिया सेना की ओर से उत्तर कोरिया के बॉर्डर पर किए गए तोपखाने अभ्यास में K9 और K55A1 स्व-चालित हॉवित्जर तोपों की 30 इकाइयाँ, साथ ही काउंटर-बैटरी रडार और निगरानी ड्रोन जुटाए और सीमा पर अभ्यास कर उसे डराया। …
यह भी पढ़ें