प्रिगोझिन की हो गई हत्या?
हाल ही में अमरीका के एक पूर्व कमांडर रॉबर्ट एब्राम्स (Robert Abrams) ने एक चौंका देने वाला दावा किया है। रॉबर्ट ने दावा करते हुए कहा है कि प्रिगोझिन की हत्या कर दी गई है। साथ ही रॉबर्ट ने यह भी कहा है कि अगर प्रिगोझिन की हत्या नहीं हुई है, तो उसे किसी जगह जेल में बंद कर दिया गया है, पर रोबर्ट के अनुसार प्रिगोझिन की हत्या कर दी गई है।
पीएम नरेंद्र मोदी का पेरिस में प्रवासी भारतीयों को संबोधन, लोगों से लोगों के जुड़ाव को बताया भारत और फ्रांस के संबंधों का आधार
प्रिगोझिन का नहीं है कोई अता-पता बगावत को ख़त्म करने के बाद प्रिगोझिन के बेलारूस जाने की खबर आई थी। लुकाशेंको ने इस बात की पुष्टि भी की थी। हालांकि कुछ दिन बाद ही यह खबर सामने आई थी कि प्रिगोझिन वापस रूस लौट गया है। हालांकि इस दौरान प्रिगोझिन को देखा नहीं गया। वहीं हाल ही में क्रेमलिन ने दावा किया था कि बगावत के 5 दिन बाद पुतिन और प्रिगोझिन की मुलाकात भी हुई थी। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। पर बगावत के खत्म होने के बाद से ही प्रिगोझिन का कोई अता-पता नहीं है। न ही उसे देखा गया है। ऐसे में उसकी हत्या या जेल में कैद होने की बात सच भी हो सकती है।
पुतिन की खिलाफत करना पड़ा कई लोगों को भारी
रूस में अब तक जिसने भी पुतिन की बगावत की है, उसके लिए ऐसा करना भारी ही पड़ा है। उनमें से ज़्यादातर लोगों की हत्या कर दी गई है, तो कुछ लोगों को लंबी जेल की सज़ा दी गई है।