यूक्रेन को लॉन्ग रेंज वाले हथियार देना सिर्फ अमरीका पर निर्भर
ज़ेलेन्स्की ने हाल ही में यह साफ कर दिया है कि यूक्रेन को लॉन्ग रेंज वाले हथियार देना सिर्फ अमरीका (United States Of America) पर निर्भर करता है। यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से ही अमरीका समेत अपने सभी सहयोगी देशों से लॉन्ग रेंज हथियारों खासकर कि लॉन्ग रेंज मिसाइलों की मांग कर रहा है। रूस पहले ही यूक्रेन की इस मांग का विरोध कर चुका है और सभी देशों को इस बात की धमकी दे चुका है कि यूक्रेन को लॉन्ग रेंज मिसाइलें देने का परिणाम सही नहीं होगा।
वहीं ज़ेलेन्स्की कई मौकों पर यह जाहिर कर चुके हैं कि इस युद्ध में यूक्रेन को लॉन्ग रेंज मिसाइलों की सख्त ज़रूरत है। ऐसे में ज़ेलेन्स्की ने यह साफ कर दिया है कि यूक्रेन को लॉन्ग रेंज हथियार देना सिर्फ अमरीका के हाथ में ही है।
डिफेंस के साथ ऑफेंस के लिए भी ज़रूरी
ज़ेलेन्स्की ने हाल ही में कहा है कि उनके लिए लॉन्ग रेंज मिसाइलों का इस्तेमाल सिर्फ उनके ऑफेंस मिशन के लिए ही नहीं, बल्कि डिफेंस के लिए भी ज़रूरी है। ज़ेलेन्स्की ने कहा कि रूस के खिलाफ इस युद्ध में यूक्रेन के डिफेंस के साथ ही ऑफेंस के लिए भी लॉन्ग रेंज मिसाइलें बहुत ही ज़रूरी हैं।