विदेश

इस देश में फटा ज्वालामुखी तो 87 हज़ार लोगों को बचाया गया, देखें वीडियो

Volcano Erupts In Philippines: फिलीपींस में ज्वालामुखी फटने का मामला सामने आया है। ज्वालामुखी फटने का विस्फोट इतना जोर का था कि आसमान में धुएं का गुबार छा गया।

नई दिल्लीDec 10, 2024 / 05:37 pm

Tanay Mishra

Volcano eruption in Phillipines

ज्वालामुखी (Volcano) लावा से भरे बेहद ही खतरनाक पहाड़ होते हैं। लोग अक्सर ही इनसे दूसरी बनाकर रखते हैं क्योंकि इनका लावा जानलेवा होता है। और अगर ज्वालामुखी फट जाए, तो स्थिति काफी बिगड़ जाती है। ऐसा ही मामला फिलीपींस (Philippines) में देखने को मिला है। फिलीपींस में सोमवार को ज्वालामुखी फट गया। यह घटना देश के नीग्रोस आइलैंड (Negros Island) पर हुई, जहाँ कनलाओन ज्वालामुखी (Mount Kanlaon Volcano) फट गया।

आसमान में छाया धुएं का गुबार, पूरे इलाके में फैली दहशत

सोमवार की दोपहर को कनलाओन ज्वालामुखी के फटने से जोर का विस्फोट हुआ। इस वजह से ज्वालामुखी से निकली राख 3,000 मीटर तक ऊपर उठ गई, जिससे आसमान में धुएं का गुबार छा गया। कनलाओन ज्वालामुखी को फिलीपींस में सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माना जाता है और इसके फटने से पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गई।


87 हज़ार लोगों को बचाया गया

कनलाओन ज्वालामुखी के फटने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फिलीपींस के नागरिक सुरक्षा कार्यालय के आदेश पर जल्द से जल्द 87,000 लोगों को वहाँ से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।

यह भी पढ़ें

सेना ने की मार्केट पर एयरस्ट्राइक, 100 से ज़्यादा लोगों की मौत



खतरे का लेवल बढ़ा

फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने भी खतरे के लेवल को तीन तक बढ़ा दिया है। ऐसे में आने वाले समय में ज्वालामुखी में एक बार फिर बड़ा विस्फोट हो सकता है। वैज्ञानिक भी चेतावनी दे चुके हैं कि कनलाओन ज्वालामुखी में आने वाले समय में कभी भी भीषण विस्फोट हो सकता है।

यह भी पढ़ें

सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 सैनिकों की मौत

संबंधित विषय:

Hindi News / world / इस देश में फटा ज्वालामुखी तो 87 हज़ार लोगों को बचाया गया, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.