आसमान में छाया धुएं का गुबार, पूरे इलाके में फैली दहशत
सोमवार की दोपहर को कनलाओन ज्वालामुखी के फटने से जोर का विस्फोट हुआ। इस वजह से ज्वालामुखी से निकली राख 3,000 मीटर तक ऊपर उठ गई, जिससे आसमान में धुएं का गुबार छा गया। कनलाओन ज्वालामुखी को फिलीपींस में सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माना जाता है और इसके फटने से पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गई।
87 हज़ार लोगों को बचाया गया
कनलाओन ज्वालामुखी के फटने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फिलीपींस के नागरिक सुरक्षा कार्यालय के आदेश पर जल्द से जल्द 87,000 लोगों को वहाँ से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
खतरे का लेवल बढ़ा
फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने भी खतरे के लेवल को तीन तक बढ़ा दिया है। ऐसे में आने वाले समय में ज्वालामुखी में एक बार फिर बड़ा विस्फोट हो सकता है। वैज्ञानिक भी चेतावनी दे चुके हैं कि कनलाओन ज्वालामुखी में आने वाले समय में कभी भी भीषण विस्फोट हो सकता है।