लावा निकला और आसमान में छाया धुएं का गुबार
आइसलैंड के रेक्जेन्स प्रायद्वीप के ग्रिंडाविक शहर में लोकल समयानुसार सोमवार रात करीब 10 बजे से ज्वालामुखी फटना शुरू हुआ। इससे करीब एक घंटे पहले ही इस इलाके में एक भूकंप भी आया था। ज्वालामुखी के फटने से लावा तो निकला ही, साथ ही रात के ही समय आसमान में धुएं का गुबार भी छा गया।
वैज्ञानिकों ने पहले ही जताया था अंदेशा
आइसलैंड में वैज्ञानिक करीब महीनेभर से ज़्यादा समय से इस इलाके में ज्वालामुखी के फटने का अंदेशा जता रहे थे। इस इलाके में पहले भी कुछ भूकंप आए हैं और परिस्थिति को देखते हुए वैज्ञानिकों को पूरा भरोसा था कि जल्द ही ज्वालामुखी फट सकता है और ऐसा ही हुआ।
लोगों से घर कराएं खाली
आइसलैंड के रेक्जेन्स प्रायद्वीप के ग्रिंडाविक शहर में ज्वालामुखी के फटने से उस इलाके के साथ ही आसपास के इलाकों में भी खतरे का अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि इस घटना से किसी की मौत नहीं हुई और न ही इससे ऐसा कुछ होने की संभावना बताई जा रही है, पर मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे खतरनाक बताया जा रहा है ग्रिंडाविक शहर के लोगों को देर रात अपने घरों को खाली करके सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई। साथ ही लोगों को ज्वालामुखी के पास न जाने की भी सलाह दी गई। ऐसे में कई लोगों ने अपने घरों को खाली कर दिया।