लोगों से घर कराएं खाली और भेजा सुरक्षित स्थान पर
आइसलैंड के रेक्जाविक प्रायद्वीप के ग्रिंडाविक शहर में ज्वालामुखी के फटने से उस इलाके में ग्रिंडाविक शहर के पास बने एक शहर में खतरा बढ़ गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने वहाँ से लोगों के घर खाली कराएं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया।