विदेश

व्लादिमीर पुतिन ने किम जोंग उन को लग्ज़री कार में घुमाया और दी गिफ्ट, बदले में नॉर्थ कोरियाई राष्ट्रपति से भी मिला तोहफा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हाल ही में नॉर्थ कोरिया के दौरे पर गए थे जहाँ वह नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन से मिले। इस दौरे के दौरान दोनों ने कई अहम विषयों पर चर्चा तो की ही, साथ ही एक-दूसरे को खास गिफ्ट्स भी दिए।

नई दिल्लीJun 21, 2024 / 04:41 pm

Tanay Mishra

Vladimir Putin takes Kim Jong Un on drive

रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) हाल ही में नॉर्थ कोरिया (North Korea) के दौरे पर गए थे। पुतिन को किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने ही नॉर्थ कोरिया के दौरे के लिए आमंत्रित किया था और पुतिन ने भी किम के आमंत्रण पर नॉर्थ कोरिया का दो दिवसीय दौरा किया। पुतिन और किम अच्छे दोस्त हैं और पिछले साल किम ने भी रूस का दौरा किया था। पुतिन के इस दौरे के दौरान उनके और किम के बीच कई अहम विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें डिफेंस सेक्टर में एक-दूसरे की मदद करना एक महत्वपूर्ण फैसला रहा। यूं तो पुतिन के इस दौरे की कई हाइलाइट्स रही, लेकिन दोनों के एक-दूसरे को दिए गिफ्ट्स भी काफी खास रहे।

पुतिन ने किम को गिफ्ट में दी लग्ज़री कार

पुतिन ने किम को गिफ्ट में लग्ज़री कार Aurus Senat दी। यह रूस की ही कंपनी की एक लिमोज़ीन कार है और कमाल के फीचर्स से लैस है। साथ ही सेफ्टी के लिहाज से भी यह कार कमाल की है। इतना ही नहीं, पुतिन ने इस कार में किम को घुमाया भी और उन्हें बताया कि इसे कैसे ड्राइव करते हैं। बाद में किम ने भी ड्राइव करते हुए पुतिन को इस कार में घुमाया।


किम ने पुतिन को गिफ्ट में दिए 2 डॉग्स

किम ने पुतिन को गिफ्ट में 2 डॉग्स दिए। पुतिन डॉग लवर हैं और यह बात किम को भी पता है। ऐसे में नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति ने रूस के राष्ट्रपति को पुंगसन ब्रीड के 2 डॉग्स गिफ्ट में दिए हैं।


यह भी पढ़ें

हमास कमांडर अहमद हसन सलामे अलसौर्का का खात्मा, इज़रायली सेना ने किया ढेर

Hindi News / world / व्लादिमीर पुतिन ने किम जोंग उन को लग्ज़री कार में घुमाया और दी गिफ्ट, बदले में नॉर्थ कोरियाई राष्ट्रपति से भी मिला तोहफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.