संदिग्ध मौत
नवलनी जनवरी 2021 से जेल में बंद थे और उन्हें पहले 11 साल और फिर 19 साल की जेल की सज़ा मिली हुई थी। नवलनी की मौत के बारे में जेल प्रशासन ने बताया कि वह टहल रहे थे और तभी उन्हें अजीब सा महसूस हुआ। इसके बाद वह बेहोश हो गए। ऐसे में मेडिकल स्टाफ को बुलाया गया और एम्बुलेंस टीम को भी और नवलनी को बचाने की पूरी कोशिश की गई पर इसमें सफलता नहीं मिली। ऐसे में सोचने वाली बात है कि अचानक से नवलनी को ऐसा क्या हुआ जिससे उनकी मौत हो गई। यह एक संदिग्ध मौत है।
पहले जहर देकर मारने की हुई थी कोशिश
20 अगस्त 2020 को नवलनी को नोविचोक नर्व एजेंट से जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी। उन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। टॉम्स्क से मॉस्को की फ्लाइट के दौरान नवलनी की स्थिति अचानक से ही बिगड़ गई और इस वजह से फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। इसके बाद उन्हें ओम्स्क के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि नवलनी कोमा में चले गए। दो दिन बाद उन्हें जर्मनी में बर्लिन के एक अस्पताल में शिफ्ट किया गया। नर्व एजेंट के उपयोग की पुष्टि रासायनिक हथियार निषेध संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) की जांच में हो गई। 7 सितंबर को डॉक्टरों ने बताया कि नवलनी कोमा से बाहर आ गए और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। 22 सितंबर 2020 को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। नवलनी को जहर देकर मारने का आरोप पुतिन पर ही लगा था।