पुतिन के करीबी सहयोगी की हुई मौत
पुतिन को ताकत के इस मुकाम पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले उनके पुराने सहयोगी और पूर्व केजीबी (KGB) अफसर और फेडरल एजेंसी (Federal Agency) में सैन्य सप्लाई के पूर्व प्रमुख विक्टर चेरकेसोव (Viktor Cherkesov) की 72 साल की उम्र में मौत हो गई है। विक्टर की मौत के कारण की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि 2007 में विक्टर द्वारा लिखे एक आर्टिकल की वजह से उनके और पुतिन के बीच कुछ समय तक मतभेद भी रहे थे, पर इसके बावजूद विक्टर के योगदान को पुतिन अहम मानते रहे है। ऐसे में युद्ध के मैदान में अब तक सफलता न मिलना और फिर उनके पुराने करीबी सहयोगी की मौत होना पुतिन के लिए किसी झटके से कम नहीं है।