किसने पूछा पुतिन से सवाल?
गुरुवार को लोगों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस – एआई (Artificial intelligence – AI) और उसके खतरों पर सवाल-जवाब के सेशन में पुतिन से उनके जैसे दिखने वाले एक शख्स ने बातचीत की। यह शख्स देखन्हे में पुतिन जैसा ही दिख रहा था। दरअसल वह रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर की सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी का छात्र था और उसने एआई का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन स्क्रीन पर खुद को पुतिन के बॉडी डबल के तौर पर प्रस्तुत किया। इस शख्स ने पुतिन ने सवाल किया कि क्या रुसी राष्ट्रपति के कोई बॉडी डबल है?
पुतिन ने दिया यह जवाब..
पुतिन ने उनसे पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मैं देख सकता हूं कि तुम बिलकुल मेरी तरह दिखते हो और मेरी जैसी ही आवाज़ में बात कर रहे हो। मैंने बॉडी डबल के बारे में सोचा था और काफी सोचने के बाद यह फैसला लिया कि इस दुनिया में मेरी तरह सिर्फ एक शख्स ही दिख सकता है और मेरी जैसी आवाज़ में बोल सकता है और वो शख्स मैं खुद हूँ।”
पुतिन ने इसके साथ ही एआई के फायदों और खतरों के बारे में भी बात की।