अमेरिकी राष्ट्रपति की रेस से हटे विवेक
विवेक ने अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की रेस से अपना नाम वापस ले लिया है। विवेक ने यह फैसला आज (अमेरिकी समयानुसार सोमवार देर रात) ही लिया है और वो भी आयोवा (Iowa) कॉकस में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद। विवेक का यह फैसला चौंकाने वाला है।
डोनाल्ड ट्रंप का किया समर्थन
विवेक ने अमेरिकी राष्ट्रपति की रेस से हटते ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिक पार्टी से ही उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का समर्थन कर दिया है।
ट्रंप की जीत की स्थिति में विवेक के उपराष्ट्रपति बनने की बढ़ी संभावना
विवेक के अमेरिकी राष्ट्रपति की रेस से हटते ही उनकी अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने की संभावना भी बढ़ गई है। अगर ट्रंप को इस साल अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिलती है तो विवेक को उपराष्ट्रपति का पद मिल सकता है।