धरती के घूमने (Earth Rotation) का ये Trending Video सोशल मीडिया पर aaronjenkin के नाम से पोस्ट किए गए हैं। इससे पहले ये वीडियो पहली बार साल 2022 में कॉस्मोड्रोम ऑब्ज़रवेट्री इन साउथ ऑफ फ्रांस एजेंसी ने प्रकाशित किए थे।
इन वीडियोज़ का बनाने का तरीका इन्हें काफी खास और अलहदा बनाता है। इसमें कैमरे को एक जगह स्टिल मोड पर रखा जाता है इसमें कैमरे को जरा भी घुमाय़ा नहीं जाता। कुछ घंटे बाद जब इसे देखते हैं तो इसमें धरती घूमती हुई नज़र आती है।
इन वीडियोज़ की खास बात ये है कि इनमें धरती के साथ हमारी आकाशगंगा भी साफ-साफ दिखाई देती है। जो इस नज़ारे को और भी ज्यादा रोमांचक और खूबसूरत बना देता है। इन वीडियोज़ को रिकॉर्ड करने के लिए काफी धैर्य रखना पड़ता है और मेहनत के साथ-साथ दिमाग का इस्तेमाल काफी होता है।