ये जॉब फेयर कनाडा (Canada) में टिम हॉर्टन के आउटलेट पर लगा है। यॉर्क यूनिवर्सिटी के छात्र निशात ने कहा है कि वो समय से 30 मिनट पहले इस जॉब फेयर में पहुंच गए थे, लेकिन वहां पहले से ही सैकड़ों आवेदकों की एक लंबी कतार लगी हुई थी। उनके इस इंस्टाग्राम वीडियो में दर्जनों भारतीय छात्र नौकरी पाने की उम्मीद में कतार में खड़े हैं। निशात ने अनुमान लगाया कि कतार में लगभग 90 प्रतिशत लोग भारतीय थे। वायरल हो रहा ये वीडियो कनाडा में नौकरी संकट और बढ़ती बेरोजगारी पर लोगों का ध्यान खींच रहा है। साथ ही भारतीय छात्रों की बेरोजगारी पर भी सवालिया निशान उठा रहा है।