विदेश

9/11 Attack Video: कारगिल दिवस के दिन सामने आया 9/11 के आतंकी हमले का अनदेखा वीडियो, देखकर कांप जाएगी रूह  

9/11 Terrorist Attack Video: वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए इस आतंकी हमले के 23 साल बाद ये वीडियो सामने आया है। जो बेहद भयावह है। प्लेन के टकराने से लेकर पूरी बिल्डिंग के आग का गोला बनाकर जमींदोज़ होने तक का ये घटनाक्रम पत्थर से पत्थर दिल वाले शख्स को भी हिला कर रख दे रहा है।

नई दिल्लीJul 26, 2024 / 01:30 pm

Jyoti Sharma

9/11 Attack Image

9/11 Terrorist Attack Video: 26 जुलाई को भारत में कारगिल दिवस मनाया जा रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध की 25 वीं सालगिरह पर 9/11 के आतंकी हमले का अनदेखा वीडियो सामने आया है। अमेरिका के न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (World Trade Centre) पर हुए इस आतंकी हमले का ये वीडियो हर किसी को हैरान करके रख दे रहा है। इस आतंकी हमले को अलकायदा आतंकी संगठन ने अंजाम दिया था। पहले आप इस हमले का दर्दनाक वीडियो देखिए…

कैसे किया था अटैक

अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (Terrorist Attack on World Trade Center) पर जब अलकायदा के आतंकियों ने हमला किया तब न्यूयॉर्क के पूर्वी तट के हवाई अड्डों से कैलिफोर्निया के लिए अंतरमहाद्वीपीय उड़ानों पर यात्रा कर रहे 4 कॉमर्शियल विमानों को उड़ान भरने के बाद अपहरण कर लिया गया था। बाद में अल-कायदा से जुड़े 19 इस्लामी आतंकवादियों ने इन चारों विमानों को ध्वस्त करा बड़ा आतंकी हमला किया था। 
अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट- 11 और यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट- 175 को जानबूझकर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के उत्तरी और दक्षिणी टावरों से टकराया गया।

अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट-77 में 184 लोग मारे गए, ये फ्लाइट वर्जीनिया के आर्लिंगटन काउंटी में पेंटागन में क्रैश हो गया था। युनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट- 93 पेंसिल्वेनिया के समरसेट काउंटी के एक मैदान में क्रैश हो गई, विमान में सवार सभी 40 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई। 
ये भी पढ़ें- 50 साल में 30 भीषण विमान हादसे, 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, पढ़िए हर एक की दर्दनाक कहानी…

Hindi News / world / 9/11 Attack Video: कारगिल दिवस के दिन सामने आया 9/11 के आतंकी हमले का अनदेखा वीडियो, देखकर कांप जाएगी रूह  

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.