कैसे किया था अटैक
अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (Terrorist Attack on World Trade Center) पर जब अलकायदा के आतंकियों ने हमला किया तब न्यूयॉर्क के पूर्वी तट के हवाई अड्डों से कैलिफोर्निया के लिए अंतरमहाद्वीपीय उड़ानों पर यात्रा कर रहे 4 कॉमर्शियल विमानों को उड़ान भरने के बाद अपहरण कर लिया गया था। बाद में अल-कायदा से जुड़े 19 इस्लामी आतंकवादियों ने इन चारों विमानों को ध्वस्त करा बड़ा आतंकी हमला किया था। अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट- 11 और यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट- 175 को जानबूझकर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के उत्तरी और दक्षिणी टावरों से टकराया गया। अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट-77 में 184 लोग मारे गए, ये फ्लाइट वर्जीनिया के आर्लिंगटन काउंटी में पेंटागन में क्रैश हो गया था। युनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट- 93 पेंसिल्वेनिया के समरसेट काउंटी के एक मैदान में क्रैश हो गई, विमान में सवार सभी 40 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई।