23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में वैन का सिलेंडर फटने से 7 लोगों की मौत, 14 घायल

Blast In Pakistan: पाकिस्तान में हाल ही में एक ब्लास्ट का मामला सामने आया है। इस ब्लास्ट की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jul 08, 2023

van_cylinder_blast.jpg

Van cylinder blast in Pakistan

दुनियाभर में आजकल अक्सर ही ब्लास्ट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। और बात जब पाकिस्तान की हो, तो वो भी धमाकों से अछूता नहीं है। आज एक बार फिर पाकिस्तान में इसी तरह का एक मामला सामने आया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में आज, शनिवार, 8 जुलाई को ब्लास्ट की घटना घटित हुई। रिपोर्ट के अनुसार ब्लास्ट एक वैन में लगे गैस सिलेंडर में हुआ।


7 लोगों की मौत, 14 घायल

वैन में लगे सिलेंडर में हुए ब्लास्ट की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि सभी 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में 4 लोग एक ही परिवार के थे। इनमें एक महिला, उसकी बेटी और दो नातिन थी। अन्य तीन मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है।

इस ब्लास्ट में 14 लोग घायल हुए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।


यह भी पढ़ें- रूस ने फिर बनाया यूक्रेन के लाइमैन शहर को निशाना, 6 लोगों की मौत

किस वजह से हुआ ब्लास्ट?


रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में आज वैन के सिलेंडर में हुए इस ब्लास्ट की वजह लीकेज को बताया जा रहा है। वैन में लगा सिलेंडर लीक हो गया और इसी वजह से इसमें ब्लास्ट हो गया। यह साफ हो गया है कि इस हादसे का कोई आतंकी कनेक्शन नहीं है।

कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

पाकिस्तान के पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने इस हादसे पर दुःख जताया है। मोहसिन नकवी ने संबंधित अधिकारियों से बात करते हुए इस हादसे में घायल हुए लोगों को बेहतरीन इलाज मुहैया कराने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही मोहसिन ने संबंधित अधिकारियों को इस घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें- इमरान खान का पुराना करीबी बना उनका दुश्मन! अवान चौधरी ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम