विदेश

फिलीपींस में भीषण वैन एक्सीडेंट, 7 लोगों की हुई मौत

Philippines Car Accident: फिलीपींस में कार एक्सीडेंट का मामला सामने आया है, जिसमें 7 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 10:43 am

Tanay Mishra

Car accident in Philippines

रोड एक्सीडेंट्स के कई मामले दुनियाभर में हर साल देखने को मिलते हैं। आए दिन ही अलग-अलग जगह सड़क हादसे होते रहते हैं और हर साल कई लोग इन हादसों की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं। रोड एक्सीडेंट का इसी तरह का एक मामला अब फिलीपींस (Philippines) में देखने को मिला। सोमवार को फिलीपींस के दक्षिण कोटाबेटो (South Cotabato) प्रांत के तुपी (Tupi) शहर में हुआ। तुपी शहर के नगर निगम आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि तेज़ रफ्तार में वैन एक पेड़ से टकरा गई और इस वजह से यह एक्सीडेंट हुआ।

7 लोगों की मौत

फिलीपींस के दक्षिण कोटाबेटो प्रांत के तुपी शहर में हुए इस वैन एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौत हो गई, जिसकी पुष्टि शहर के नगर निगम आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन अधिकारी ने भी की। कुछ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, तो कुछ लोगों को हादसे के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

एक व्यक्ति घायल

इस भीषण वैन एक्सीडेंट में वैन में ही सवार एक व्यक्ति ज़िंदा बच गया है, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल भी हो गया है। घायल व्यक्ति को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। घायल व्यक्ति वैन का ड्राइवर था, जो पेड़ से टक्कर की वजह से वैन की विंडशील्ड को तोड़ता हुआ बाहर गिर गया था। ड्राइवर की स्थिति अभी भी गंभीर है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में आतंकवाद का कहर जारी, आतंकी हमले में 16 सैनिकों की मौत और 8 घायल



किस वजह से हुआ एक्सीडेंट?

हादसे के बाद लोकल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पता चला कि वैन के ब्रेक्स फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ और वो पेड़ से टकरा गई।

यह भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने बनाई राजनीति से दूरी, सरकार में नहीं हुई शामिल



संबंधित विषय:

Hindi News / world / फिलीपींस में भीषण वैन एक्सीडेंट, 7 लोगों की हुई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.