इमरान खान को सत्ता से हटाने में अमरीकी साजिश
हाल ही में अमरीका के न्यूज़ आउटलेट द इंटरसेप्ट ने एक बड़ा खुलासा किया है। इस खुलासे के अनुसार इमरान को सत्ता से बाहर करने में अमरीकी साजिश थी। इससे पहले इमरान भी इस बारे में ज़िक्र कर चुके हैं, पर हाल ही में द इंटरसेप्ट ने अपने खुलासे से सनसनी मचा दी है।
इंडोनेशिया के तुआल में कुछ घंटों में ही आए दो भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.2 और 5.1 तीव्रता
अमरीकी साजिश की वजह हाल ही में द इंटरसेप्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि 7 मार्च 2022 को एक मीटिंग में अमरीकी विदेश विभाग ने रूस और यूक्रेन के युद्ध में अपनी निष्पक्षता साबित करने के लिए पाकिस्तान को गुप्त रूप से इस बात के लिए प्रोत्साहित किया था कि वो इमरान को सत्ता से हटा दे।
अमरीकी साजिश का असर – इमरान की पीएम पद से छुट्टी
इमरान को सत्ता से हटाने के लिए मीटिंग अमरीका में हुई थी और उसमें अमरीकी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ अमरीका में पाकिस्तानी राजदूत भी मौजूद था। उस मीटिंग में ही इमरान को सत्ता से हटाने की साजिश रची गई और उसके एक महीने बाद ही पाकिस्तान की संसद में इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया गया और उसके समर्थन में ज़्यादा वोट पड़ने से इमरान की पीएम पद से छुट्टी हो गई।