विदेश

गाज़ा में युद्ध विराम के प्रस्ताव पर अमेरिका ने किया वीटो, हमास ने की कड़े शब्दों में निंदा

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच युद्ध पर लंबे विराम और सीज़फायर का प्रस्ताव हाल ही में पेश किया गया। पर अमेरिका की तरफ से इस प्रस्ताव पर चौंका देने वाला रिस्पॉन्स दिया गया।

Dec 09, 2023 / 11:57 am

Tanay Mishra

Ceasefire in Gaza

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध की वजह से गाज़ा (Gaza) में कहर मचा हुआ है। 24 नवंबर से युद्ध पर पहले 4 दिन के लिए, फिर 2 दिन और फिर 1 दिन यानी कि एक एक हफ्ते का विराम विराम ज़रूर लगा पर उसके खत्म होने के बाद उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। ऐसे में गाजवासियों को एक हफ्ते के लिए मिली राहत के खत्म होने के बाद तबाही फिर से शुरू हो चुकी है। इज़रायली हमलों की वजह से गाज़ा में मरने वालों का आंकड़ा 17,177 पहुंच गया है। वहीं वेस्ट बैंक (West Bank) में मरने वालों का आंकड़ा 266 पहुंच गया है। गाज़ा में बढ़ती तबाही के चलते दुनियाभर के कई देश इस युद्ध पर विराम लगाने की मांग उठा रहे हैं। ऐसे में यूनाइटेड नेशन्स (United Nations – UN) के सिक्योरिटी काउन्सिल में इस बारे में प्रस्ताव भी पेश किया गया, पर अमेरिका (United States Of America) की तरफ से इस पर चौंका देने वाला रिस्पॉन्स दिया गया है।


अमेरिका ने किया वीटो

यूनाइटेड नेशन्स के सिक्योरिटी काउन्सिल में गाज़ा में चल रहे युद्ध पर तत्काल विराम लगाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates – UAE) की तरफ से एक प्रस्ताव पेश किया गया। इस पर 13 देशों ने सहमति जताई। ब्रिटेन (Britain) ने इस पर वोट नहीं दिया। पर अमेरिका ने इसे वीटो करते हुए खारिज कर दिया।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


हमास ने की कड़े शब्दों में निंदा

हमास की तरफ से अमेरिका के फैसले की कड़े शब्दों में निंदा की गई। हमास की तरफ से अमेरिका के इस फैसले को निर्दयी और अमानवीय बताया गया और साथ ही यह भी कहा गया कि गाज़ा में मर रहे लोगों की हत्या में अमेरिका का भी हाथ है।

यह भी पढ़ें

एक और देश जल्द दे सकता है भारतीयों को बिना वीज़ा के एंट्री, पर्यटक होंगे आकर्षित



Hindi News / World / गाज़ा में युद्ध विराम के प्रस्ताव पर अमेरिका ने किया वीटो, हमास ने की कड़े शब्दों में निंदा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.