विदेश

फिलिस्तीन के यूएन का पूर्ण सदस्य बनने के प्रस्ताव पर अमेरिका का वीटो

अमेरिका ने हाल ही में फिलिस्तीन की एक बड़ी उम्मीद को झटका दे दिया है। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीApr 19, 2024 / 11:48 am

Tanay Mishra

USA vetoes Palestine bid to become full UN member

फिलिस्तीन (Palestine) पिछले 6 महीने से ज़्यादा समय से इज़रायली हमलों से जूझ रहा है। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के 7 अक्टूबर को इज़रायल (Israel) पर हमले के बाद जो युद्ध शुरू हुआ था वो अभी भी जारी है। इस युद्ध की वजह से फिलिस्तीन के कई इलाकों में भीषण तबाही मच चुकी है और जान-माल का भी काफी नुकसान हुआ है। इज़रायल को इस सैन्य कार्रवाई में अमेरिका (United States Of America

अमेरिका का वीटो और टूटी फिलिस्तीन की उम्मीदें

गुरुवार की रात (भारतीय समयानुसार शुक्रवार की सुबह) अमेरिका ने कुछ ऐसा किया जिससे फिलिस्तीन को एक बड़ा झटका लगा है। फिलिस्तीन लंबे समय से यूएन – यूनाइटेड नेशन्स (UN – United Nations) का पूर्ण सदस्य देश बनना चाहता है। यूएन में इस प्रस्ताव को पेश तो किया गया पर इसे पास नहीं किया जा सका, क्योंकि अमेरिका ने इसके खिलाफ वीटो कर दिया।) से भी मदद मिल रही है। हाल ही में अमेरिका ने कुछ ऐसा किया है जिससे फिलिस्तीन को एक बड़ा झटका लगा है।


क्या रहा वोटिंग का हाल?

यूएन में फिलिस्तीन के पूर्व सदस्य बनने के प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। UNSC के 12 सदस्य देशों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया और दो सदस्य देशों ने वोट ही नहीं दिया। पर अमेरिका के वीटो से फिलिस्तीन के यूएन का पूर्व सदस्य देश बनने का प्रस्ताव खारिज हो गया।

Hindi News / world / फिलिस्तीन के यूएन का पूर्ण सदस्य बनने के प्रस्ताव पर अमेरिका का वीटो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.