रूस को लगेगा झटका, अमरीका देगा यूक्रेन को एक्स्ट्रा सैन्य मदद
रूस को जल्द ही झटका लगने वाला है। और रूस को यह झटका किसी और की वजह से नहीं, बल्कि अमरीका की वजह से लगेगा। इसकी वजह है अमरीका का हाल ही में लिया गया एक फैसला। अमरीका अब तक इस युद्ध में बड़े लेवल पर यूक्रेन की मदद कर चुका है। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन यह साफ भी कर चुके हैं कि जब तक युद्ध चलेगा, तब तक अमरीका यूक्रेन की मदद करना जारी रखेगा। कुछ दिन पहले ही अमरीका ने यूक्रेन के लिए 1.3 बिलियन डॉलर्स (भारतीय करेंसी में करीब 10 हज़ार करोड़ रुपये) की सैन्य मदद का ऐलान किया था। अब हाल ही में अमरीका ने यूक्रेन के लिए 400 मिलियन डॉलर्स (भारतीय करेंसी करीब 3,200 करोड़ रुपये) की एक्स्ट्रा सैन्य मदद देने का ऐलान किया है।
क्या होगा अमरीका की तरफ से यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य मदद के पैकेज में?
जानकारी के अनुसार अमरीका की तरफ से यूक्रेन को दिए जाने वाले एक्स्ट्रा सैन्य मदद के पैकेज में हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम के लिए गोला-बारूद, नेशनल एडवांस्ड सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम्स और स्टिंगर सरफेस टू एयर मिसाइलें जैसे दमदार हथियार होंगे।