विदेश

यूरोप के बाद यूएस और मध्य एशिया में भी कोरोना का कहर, अमरीका में ओमिक्रान से पहली मौत, ईरानी राजदूत भी नहीं बचाए जा सके

ओमिक्रान ने यूरोप के बाद अब अमरीका में भी अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। अमरीका में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल में से 73 प्रतिशत ओमिक्रान के मामले हैं। कुछ दिन पहले तक यह आंकड़ा सिर्फ 3 प्रतिशत ही था। दूसरी ओर, ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह ने मंगलवार को कहा कि हाउती मिलिशिया के नियंत्रित वाली यमन की राजधानी सना में देश के राजदूत की कोरोना वायरस से मौत हो गई है।

Dec 21, 2021 / 04:35 pm

Ashutosh Pathak

कोरोना वायरस के ओमिक्रान वेरिएंट का कहर पूरी दुनिया में पहुंच चुका है। यूरोपीय देशों में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। वहीं, अब इस वेरिएंट ने संयुक्त राज्य अमरीका और मध्य एशिया में भी तबाही मचानी शुरू कर दी है। अमरीका में कोरोना के ओमिक्रान वेरिएंट से पहली मौत दर्ज की गई है। यह मौत सोमवार को टेक्सस में हुई है। वहीं, यमन में नियुक्त ईरान के राजदूत की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। बहरहाल, अमरीका में यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। बताया जा रहा है कि ओमिक्रान वेरिएंट से मरने वाले शख्स की उम्र करीब 55 साल थी। इस शख्स ने कोरोना टीका भी नहीं लिया था। अमरीका में बीते एक हफ्ते में कोरोना का ओमिक्रान वेरिएंट तेजी से बढ़ा है।
इस वेरिएंट ने यूरोप के बाद अब अमरीका में भी अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। अमरीका में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल में से 73 प्रतिशत ओमिक्रान के मामले हैं। कुछ दिन पहले तक यह आंकड़ा सिर्फ 3 प्रतिशत ही था। दूसरी ओर, ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह ने मंगलवार को कहा कि हाउती मिलिशिया के नियंत्रित वाली यमन की राजधानी सना में देश के राजदूत की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। खतीबजादेह ने कहा कि हसन इरलू अपने मिशन की जगह पर कोरोनोवायरस से संक्रमित हो गए थे। उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से वह प्रतिकूल स्थिति में देश लौट आए और सभी उपचार लेने के बावजूद आज सुबह उनकी मौत हो गई। रविवार को इराकी विमान द्वारा ईरान और सऊदी अरब के बीच बगदाद की मध्यस्थता के बाद इरलू को तेहरान लाया गया था।
यह भी पढ़ें
-

दुनियाभर में कोरोना केस हुए 27 करोड़ से भी ज्यादा, 53 लाख से अधिक लोगों की हुई मौत, अमरीका पहले और भारत दूसरे नंबर पर



इसके अलावा, दक्षिण कोरिया के सियोल में 2,109 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये छात्र दूरस्थ कक्षाओं को आंशिक रूप से फिर से शुरू करने से पहले संक्रमित हुए हैं। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। सियोल मेट्रोपॉलिटन ऑफिस ऑफ एजुकेशन के अनुसार, राजधानी में 13 दिसंबर से रविवार तक प्राथमिक स्कूल में वायरस के मामले 1,248 थे। इसके बाद मिडिल स्कूल और किंडरगार्टन में क्रमश: 406 और 169 मामले थे।
इन-क्लास संक्रमणों की दर 24.6 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले सप्ताह से 0.4 प्रतिशत ज्यादा है।कार्यालय ने कहा कि इस अवधि के दौरान 206 स्कूल कर्मचारी वायरस से संक्रमित मिले। राजधानी में इन-पर्सन स्कूल अटेंडेंस दर सोमवार को 69.5 फीसदी रही, जो एक हफ्ते पहले 87.8 फीसदी थी।सरकार के मजबूत प्रतिबंधों के कारण सियोल क्षेत्र के स्कूलों ने सोमवार को ई-लर्निग कक्षाएं फिर से शुरू कीं क्योंकि देश कोरोनोवायरस संक्रमण में हालिया उछाल से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा है, जिसमें नए ओमिक्रान वेरिएंट के मामले भी शामिल हैं।
यही नहीं, कुवैत ने भी कोरोना के ओमिक्रान वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए नए यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं। इसकी जानकारी देश के सरकारी संचार केंद्र ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, कुवैती सरकार द्वारा सोमवार को किए गए एक निर्णय के अनुसार, यात्रियों को आने से पहले 48 घंटे के अंदर एक पीसीआर टेस्ट करने और 10 दिनों के लिए होम क्वारंटीन करने की आवश्यकता होगी, जबकि यह निर्णय 26 दिसंबर से प्रभावी है।
यह भी पढ़ें
-

जर्मनी के बाद इजरायल में भी शुरू हुई कोरोना की पांचवीं लहर, नीदरलैंड ने लागू किया सख्त लाॅकडाऊन



केंद्र ने ट्विटर पर कहा, क्वारंटीन को समाप्त करने के लिए उन्हें 72 घंटे के क्वारंटीन के बाद एक पीसीआर टेस्ट करना होगा। उन्होंने कहा, 2 जनवरी, 2022 से शुरू होने पर अगर टीकाकरण की दूसरी खुराक के 9 महीने बीत चुके हैं तो व्यक्ति को पूरी तरह से प्रतिरक्षित नहीं माना जाएगा और वह तब तक यात्रा नहीं कर सकता जब तक कि वह अनुमोदित टीकों की बूस्टर खुराक नहीं लेता है। कुवैत ने 27 नवंबर से नए ओमिक्रान वेरिएंट पर 9 अफ्रीकी देशों के साथ सीधी उड़ानें निलंबित करने का निर्णय लिया था।

Hindi News / world / यूरोप के बाद यूएस और मध्य एशिया में भी कोरोना का कहर, अमरीका में ओमिक्रान से पहली मौत, ईरानी राजदूत भी नहीं बचाए जा सके

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.