चुनाव प्रचार से लौटे
ध्यान रहे कि करीब 81 वर्षीय बाइडन का अपने संचालकों और सुरक्षाकर्मियों पर उनके रास्ते में बाधा डालने का आरोप लगाने का लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने पत्रकारों से यह शिकायत तब की जब वे लेबर डे पर पेंसिल्वेनिया में अमेरिका की उप राष्ट्रपति
कमला हैरिस ( Kamala Harris) के साथ चुनाव प्रचार से लौटे थे।
भीड़ में नहीं जा पा रहा
राष्ट्रपति बाइडन ने एक रिपोर्टर से कहा जिसने पूछा कि फिर से स्टंप पर होना कैसा लग रहा है,उन्होंने कहा, अच्छा लग रहा है।” “सिवा इसके कि मैं अब भीड़ में नहीं जा पा रहा हूँ, सीक्रेट सर्विस मुझे जाने नहीं देती। सुरक्षात्मक उपायों को बढ़ाया
उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) की हत्या का प्रयास करने के बाद सीक्रेट सर्विस ने अपने सुरक्षात्मक उपायों को बढ़ा दिया है। हालांकि, बाइडन को कार्यक्रमों में समर्थकों का अभिवादन करने का अधिकार है, भले ही एजेंट उन्हें इसके विपरीत कहें।
अनुमति लेने के बारे में शिकायत
बाइडन ने पूरे राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान अपने संचालकों या अंगरक्षकों से अनुमति लेने की आवश्यकता के बारे में शिकायत की है – यहां तक कि पूछताछ करने जैसे बुनियादी कर्तव्यों के लिए भी, जिससे यह अटकलें लगाई जाती हैं कि वे अपने प्रशासन को किस हद तक नियंत्रित करते हैं।