scriptUS Presidential Election 2024: राष्ट्रपति चुनाव न लड़ने की अफवाहों के बीच बाइडन का बड़ा बयान, बोले-दौड़ से नहीं हटूंंगा | US Presidential Election 2024 : Biden admits mistakes but rules out withdrawal from US presidential race | Patrika News
विदेश

US Presidential Election 2024: राष्ट्रपति चुनाव न लड़ने की अफवाहों के बीच बाइडन का बड़ा बयान, बोले-दौड़ से नहीं हटूंंगा

US Presidential Election 2024: अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने से मना कर दिया है।

नई दिल्लीJul 13, 2024 / 04:25 pm

M I Zahir

Joe Biden and Donald Trump

Joe Biden and Donald Trump

US Presidential Election 2024: अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ( Joe Biden) ने स्वीकार किया है कि वह अपने भाषणों में कई गलतियाँ करते हैं, नामों में गड़बड़ी करते हैं, लेकिन उन्होंने राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने से इनकार कर दिया है।

‘मैं बहुत सारी गलतियाँ करता हूँ

उन्होंने कहा, आपने देखा होगा बहस के बाद , प्रेस, और वहां मौजूद अच्छे लोग और महिलाएं, मुझ पर हमला कर रहे हैं। बाइडन ने मिशिगन राज्य में एक अभियान कार्यक्रम में कहा, ”मैं बहुत सारी गलतियाँ करता हूँ।” वे मुझ पर प्रहार कर रहे हैं क्योंकि मैं कभी-कभी नामों में गड़बड़ी कर देता हूँ। मैं ‘बिल’ के बजाय ‘चार्ली’ कहता हूं।”

ट्रंप की गलतियों पर कम ध्यान दिया जा रहा

जो बाइडन ने कहा, उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी, पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) की ऐसी गलतियों पर बहुत कम ध्यान दिया जा रहा था। आपने शायद देखा होगा कि हाल ही में बहुत सारी अटकलें चल रही हैं। जो बाइडन क्या हैं क्या वह दौड़ में बना रहेंगे? क्या वह बाहर हो जाएंगे? मेरा जवाब है: मैं दौड़ रहा हूं और हम इसे बदलने नहीं जा रहे हैं।”

मैं उन्हें फिर से हराने जा रहा हूं

उन्होंने कहा, वे कहते हैं कि अभियान विफल हो रहा है। मैं डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार हूं, एकमात्र डेमोक्रेट या रिपब्लिकन जिसने डोनाल्ड ट्रंप को हराया है, और मैं उन्हें फिर से हराने जा रहा हूं।””

Hindi News / World / US Presidential Election 2024: राष्ट्रपति चुनाव न लड़ने की अफवाहों के बीच बाइडन का बड़ा बयान, बोले-दौड़ से नहीं हटूंंगा

ट्रेंडिंग वीडियो