रफाह में कार्रवाई न करने को लेकर चेताया
एक महीने में यह पहला मौका था जब बाइडन और नेतन्याहू ने फोन पर बात की। हाल ही में नेतन्याहू ने इज़रायली सेना को रफाह (Rafah) में सैन्य कार्रवाई करने के लिए ग्रीन सिग्नल दिया है। यह आखिरी ऐसा बड़ा फिलिस्तीनी शहर है जहाँ से हमास के आतंकी ऑपरेट करते हैं। ऐसे में जल्द ही रफाह में बड़े लेवल पर इज़रायली सैन्य कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इससे और तबाही मचेगी। ऐसे में बाइडन ने नेतन्याहू को फोन पर चेताया कि रफाह में सैन्य कार्रवाई शुरू करना एक गलती होगी और इज़रायल को ऐसा नहीं करना चाहिए।
मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा 32 हज़ार पार
इज़रायली हमलों की वजह से अब तक मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा 32 हज़ार पार पहुंच गया है। मरने वाले फिलिस्तीनियों में 31,726 फिलिस्तीनी गाज़ा से हैं और 435 फिलिस्तीनी वेस्ट बैंक (West Bank) से।
घायलों की संख्या 78 हज़ार से ज़्यादा
इस युद्ध की वजह से अब तक गाज़ा में 73,792 लोग घायल हो चुके हैं। वहीं वेस्ट बैंक में अब तक 4,650 लोग घायल हो चुके हैं।