करीब एक महीने बाद की बात
करीब एक महीने में यह पहला मौका था जब बाइडन ने नेतन्याहू से बात की।
युद्ध से जुड़े अहम पहलुओं पर की चर्चा
बाइडन ने नेतन्याहू से इज़रायल और हमास युद्ध से जुड़े अहम पहलुओं पर चर्चा की। बाइडन ने ‘2 स्टेट सॉल्यूशन’ का ज़िक्र किया। बाइडन ने गाज़ा में बनाए बंधकों की रिहाई से प्रयासों पर भी चर्चा की। साथ ही गाज़ा में मानवीय सहायता सही से पहुंचती रहे, इस बारे में भी बाइडन और नेतन्याहू ने बात की। इतना ही नहीं, बाइडन ने इस बात पर भी जिर दिया कि इज़रायली सेना को अपनी कार्रवाई में निर्दोष लोगों को हो रहे नुकसान को कम करना चाहिए और मासूमों को बचाना चाहिए। दोनों नेताओं ने युद्ध से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी चर्चा की।