वेस्ट बैंक में इज़रायली नागरिकों के खिलाफ एक्शन की मांग
बाइडन ने हाल ही में वेस्ट बैंक (West Bank) में एक्शन का आदेश दिया है। यह आदेश उन इज़रायली नागरिकों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए है जिन्होंने फिलिस्तीनियों पर अत्याचार करते हुए उनकी जान ली है। बाइडन प्रशासन ने ऐसे 4 इज़रायली लोगों पर कठोर प्रतिबंध भी लगाए हैं जो इस तरह की ‘सेटलर्स हिंसा’ में शामिल हैं। इन पर आर्थिक और वीज़ा की पाबंदी भी लगा दी गई है। साथ ही अमेरिका में इनकी संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी।
चुनावी साल में अहम फैसला
अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनावी साल में बाइडन का यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है। इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की नीतियों के प्रति नाराज़गी का संकेत भी है। माना जा रहा है कि लगातार इज़रायल के साथ खड़े रहने से जो बाइडन की छवि पर विपरीत असर पड़ सकता है। चुनाव को देखते हुए बाइडन मिडिल ईस्ट को लेकर अपने रुख में संतुलन बनाए रखना चाहते हैं, ताकि अरब देश या विरोधी उन पर कोई आरोप नहीं लगा सके। ऐसे में चार इज़रायली लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अमेरिका ने फिलिस्तीनियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हिंसा को रोकने के लिए एक तरह से इज़रायल को प्रारंभिक चेतावनी दी है।
किन 4 लोगों पर लगाए प्रतिबंध?
⦿ डेविड चाई चासदाई – दंगों का नेतृत्व करते हुए वाहनों और इमारतों को आग लगाई। इससे एक फिलिस्तीनी नागरिक की मौत हो गई।
⦿ ईनान तंजील – फिलिस्तीनी किसानों पर पत्थरों और डंडों से हमला करते हुए उन्हें बुरी तरह घायल किया।
⦿ शालोम जिचरमैन – वेस्ट बैंक में वाहनों की खिड़कियों को तोड़ने का प्रयास किया और कम से कम 2 लोगों को घेर कर बुरी तरह पिटाई की।
⦿ यिनोन लेवी – फिलिस्तीनी और बेडौइन नागरिकों पर हमला किया, उनके खेतों को जला दिया और उनकी संपत्ति को नष्ट कर दिया।