अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन बुधवार को इजरायल का दौरा करेंगे। वह अपने दौरे के दौरान इजरायल और USA की एकजुटता की पुष्टि करेंगे।” बता दें कि बाइडेन ने हमास द्वारा 30 अमेरिकियों सहित 1,400 से अधिक लोगों की हत्या के बाद स्पष्ट कर दिया था कि इजराइल के पास हमास और अन्य आतंकवादियों से अपने लोगों की रक्षा करने और रोकने का अधिकार है।
जॉर्डन जाकर किंग अब्दुल्ला से मिलेंगे बाइडेन
अपने इजरायल दौरे के दौरान वह वह पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह जॉर्डन के लिए रवाना होंगे। यहां उनकी किंग अब्दुल्ला से मुलाकात होगी। अमरीकी राष्ट्रपति के दौरे को लेकर व्हाइट हाउस ने कहा कि अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति युद्ध को लेकर चर्चा करेंगे।
दोनों तरफ से लगभग 4000 लोगों की गई जान
बता दें कि हमास के हमले में 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की जान गई है, जिसमें 30 अमरीकी नागरिक भी शामिल हैं। वहीं, इजरायल द्वारा किए गए पलटवार में अब तक 2700 से ज्यादा हमास के आतंकवादियों की जान जा चुकी है। वहीं, अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका और इजराइल ने एक ऐसी योजना विकसित करने पर सहमति व्यक्त की है जो गाजा में मानवीय सहायता को नागरिकों तक पहुंचाने में सक्षम बनाएगी।