scriptइजरायल के दौरे पर जाएंगे अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी जानकारी | US President Biden will visit Israel antony blinken gave information | Patrika News
विदेश

इजरायल के दौरे पर जाएंगे अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी जानकारी

Joe Biden visit Israel: अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “ अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन बुधवार को इजरायल का दौरा करेंगे।”

Oct 17, 2023 / 07:53 am

Prashant Tiwari

 US President Biden will visit Israel antony blinken gave information

फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच में पीछले 10 दिनों से युद्ध चल रहा है। ऐसे में खबर है कि अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल का दौरा करेंग। अपने दौरे के दौरान वह इजरायल में मारे गए आम लोगों को श्रद्धांजली देने के साथ ही इजरायल के साथ अमेरिका की एकजुटता को दोहराएंगे। जो बाइडेन के इजरायल दौरे को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने जानकारी दी।

bd.jpg
इजराइल और USA की एकजुटता की पुष्टि करेंगे बाइडेन- एंटनी ब्लिंकन

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन बुधवार को इजरायल का दौरा करेंगे। वह अपने दौरे के दौरान इजरायल और USA की एकजुटता की पुष्टि करेंगे।” बता दें कि बाइडेन ने हमास द्वारा 30 अमेरिकियों सहित 1,400 से अधिक लोगों की हत्या के बाद स्पष्ट कर दिया था कि इजराइल के पास हमास और अन्य आतंकवादियों से अपने लोगों की रक्षा करने और रोकने का अधिकार है।

svsd.jpg


जॉर्डन जाकर किंग अब्दुल्ला से मिलेंगे बाइडेन

अपने इजरायल दौरे के दौरान वह वह पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह जॉर्डन के लिए रवाना होंगे। यहां उनकी किंग अब्दुल्ला से मुलाकात होगी। अमरीकी राष्ट्रपति के दौरे को लेकर व्हाइट हाउस ने कहा कि अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति युद्ध को लेकर चर्चा करेंगे।

 

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


दोनों तरफ से लगभग 4000 लोगों की गई जान

बता दें कि हमास के हमले में 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की जान गई है, जिसमें 30 अमरीकी नागरिक भी शामिल हैं। वहीं, इजरायल द्वारा किए गए पलटवार में अब तक 2700 से ज्यादा हमास के आतंकवादियों की जान जा चुकी है। वहीं, अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका और इजराइल ने एक ऐसी योजना विकसित करने पर सहमति व्यक्त की है जो गाजा में मानवीय सहायता को नागरिकों तक पहुंचाने में सक्षम बनाएगी।

Hindi News / World / इजरायल के दौरे पर जाएंगे अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो