‘अर्थव्यवस्था ने जमकर लिया उछाल’
रिच ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था ने बीते 4 सालों में गजब की बढ़ोतरी की है। सिर्फ अर्थव्यवस्था ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक राजनीति और रणनीति खुद को एक लीडर के तौर पर स्थापित कर लिया है। रिच (Rich McCormick) ने कहा कि भले ही भारत ने चीन की कुछ कार्यशैलियों और रणनीतियों को अपनाया है लेकिन मैं कह दूं कि भारत की ये कार्यशैली चीन जैसी आक्रामक नहीं है।
भारत और अमेरिका की दोस्ती बढ़ाने पर ज़ोर
बता दें कि मैक अमेरिका की सशस्त्र सेवाओं पर हाउस कमेटी और हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के सदस्य भी हैं। वो जॉर्जिया के 6वें कांग्रेसी जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस इलाके में भारतीय अमेरिकी की संख्या बहुत ज्यादा है जो वोट में भी काफी मायने रखता है। मैक ने संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच विश्वास और समझ को बढ़ावा देने की बात भी कही। इसके अलावा वैश्विक मंच पर साझा हितों को लेकर दोनों देशों के बीच सामरिक और पारस्परिक समझ और समझौतों को भी बात की।