तार्किक प्रवासी नीति बनाए जाने की मांग
कैलिफोर्निया से आने वाले डेमोक्रेट सांसद एरिक स्वालवेल ने कहा कि मेरे 40 प्रतिशत मतदाता अमरीका के बाहर पैदा हुए थे, जिनके लिए ग्रीन कार्ड का (America Green Card) मुद्दा सबसे अहम है। स्वालवेल अमरीकी प्रतिनिधि सभा की होमलैंड सिक्योरिटी और ज्यूडिशियरी कमेटी में भी हैं। वहीं, अमरीकी संसद में इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष डेमोक्रेट सांसद रो खन्ना ने एक तार्किक प्रवासी नीति बनाए जाने की मांग की। खन्ना ने कहा, सिलिकॉन वैली के निर्माण में प्रवासियों की अहम भूमिका रही है। भारत और दूसरे भागों से आए प्रवासियों ने जो कंपनियां अमरीका में बनाईं, उन्होंने लाखों नौकरियां पैदा करने के साथ अमरीका के विकास में भी अहम भूमिका निभाई। खन्ना उस ईगल अधिनियम के सह-प्रायोजक भी हैं, जिसमें ग्रीन कार्ड से कोटा सिस्टम की बंदिश हटाने की मांग की गई है। खन्ना ने कहा, ग्रीन कार्ड के अभाव में कंपनियां एच1-बी वीजा के नाम पर अमरीकन कामगरों को कम वेतन पर काम करने के लिए मजबूर करती हैं।