AIM-9X Sidewinder का किया जा रहा है इस्तेमाल
अमरीकी एयर फोर्स अपने एयर स्पेस में दिख रहे संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स को मार गिराने के लिए एक खास मिसाइल का इस्तेमाल कर रही है। सभी संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स को मार गिराने में एक ही तरह की मिसाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस मिसाइल का नाम ऐम-9X साइडवाइंडर (AIM-9X Sidewinder) है।
कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश
संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स को मार गिराने में अमरीकी एयर फोर्स जिस AIM-9X Sidewinder का इस्तेमाल कर रह है, उसकी कीमत जानकार आपके होश उड़ जाएंगे। इस मिसाइल की कीमत 439,000 डॉलर्स है जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 3 करोड़ 63 लाख रुपये है।
सऊदी अरब का ऐतिहासिक फैसला, पहली बार एक महिला को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा
मिसाइल बनाने वाली कंपनी ने दी जानकारीAIM-9X Sidewinder मिसाइल को जो कंपनी बनाती है उसका नाम Raytheon Technologies Corp. है। इस कंपनी ने हाल ही में अपनी इस घातक मिसाइल की कीमत की जानकारी दी। इतना ही नहीं, कंपनी ने यह भी बताया कि इस मिसाइल को दूसरे कई देशों में भी बेचा जाता है। इस मिसाइल का इस्तेमाल मॉडर्न फाइटर जेट्स में किया जाता है। कंपनी ने बताया कि एक हीट-सीकिंग सुपरसॉनिक मिसाइल है जिसका इस्तेमाल शॉर्ट रेंज टार्गेट्स के लिए किया जाता है।
कहाँ-कहाँ देखे गए संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स?
पिछले कुछ दिनों में अमरीका में तीन जगहों पर एयर स्पेस में संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स देखे जा चुके हैं। साउथ कैरोलिना (South Carolina) के एयर स्पेस से चाइनीज़ बैलून को मार गिराने के बाद अलास्का (Alaska), मिशिगन (Michigan) और कनाडा (Canada) बॉर्डर के पास एयर स्पेस में तीन दिन में लगातार 3 संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स देखे गए, जिन्हें अमरीकी एयर फोर्स ने AIM-9X Sidewinder मिसाइल का इस्तेमाल करते हुए मार गिराया।