आधी रात को हुई वोटिंग
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में आज न्यू हैम्पशायर (New Hampshire) राज्य के डिक्सविल नॉच (Dixville Notch) में सबसे पहले वोटिंग शुरू हुई। डिक्सविल नॉच में 6 रजिस्टर्ड वोटर्स हैं, जिन्होंने आधी रात को ही पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाल दिया।
ट्रंप और हैरिस को मिले 3-3 वोट्स
डिक्सविल नॉच में 6 रजिस्टर्ड वोटर्स ने जो वोट डाले, उनका परिणाम भी सामने आ गया है। ट्रंप और हैरिस दोनों को ही 3-3 वोट्स मिले।
सुबह से शुरू होगी दूसरी जगहों पर वोटिंग
अमेरिका में बाकी सभी जगहों पर सुबह से वोटिंग शुरु होगी, जो शाम तक चलेगी। अलग-अलग जगहों पर बने पोलिंग बूथ पर जाकर वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।