विदेश

US Elections 2024: भारतीय मूल के अमिश शाह बड़े अंतर से आगे, जीत के करीब

US Presidential Elections 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग खत्म हो चुकी है और अब वोटों की गिनती जारी है। ट्रंप ने हैरिस पर बढ़त बनाई हुई है। इसी बीच भारतीय मूल के अमिश शाह ने भी अपनी सीट पर बढ़त बना ली है।

नई दिल्लीNov 06, 2024 / 12:13 pm

Tanay Mishra

Amish Shah

अमेरिका (United States Of America) में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Elections) में वोटिंग खत्म हो चुकी है और वोटों की गिनती चल रही है। दुनियाभर की नज़रें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर हैं। चुनावी जंग में रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 24 राज्यों में जीत हासिल कर ली है और साथ ही हालिया गिनती के अनुसार 267 इलेक्टोरल वोट्स भी जीत लिए हैं। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) 17 राज्यों में जीत चुकी हैं और हालिया गिनती के अनुसार 226 इलेक्टोरल वोट्स भी। दोनों के बीच अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनने के लिए कांटे की टक्कर चल रही है। अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल के उम्मीदवार भी हैं, जिनमें एक है अमिश शाह (Amish Shah)।

अमिश शाह है आगे

एरिज़ोना (Arizona) डिस्ट्रिक्ट 1 सीट से अमिश शाह बड़े अंतर से आगे है। वोटों की हालिया गिनती के अनुसार अमिश करीब 1.3 लाख वोटों से आगे है। जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे अमिश की बढ़त का अंतर् भी और बढ़ने के आसार हैं, जिससे उन्हें एक बड़ी जीत मिल सकती है।

किस पार्टी में है अमिश?

अमिश डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य है। वह 2023-24 में एरिज़ोना डिस्ट्रिक्ट 5 में एरिज़ोना हाउस ऑफ रिप्रेज़ेंटेटिव भी रह चुके है। इससे पहले अमिश 2019-23 तक डिस्ट्रिक्ट 24 में एरिज़ोना हाउस ऑफ रिप्रेज़ेंटेटिव भी रह चुके है। इस साल चुनाव जीतकर अमिश अमेरिकी कांग्रेस में जगह बना सकते है।

यह भी पढ़ें

लेबनान में इज़रायली एयरस्ट्राइक्स का सिलसिला जारी, 25 लोगों की मौत और 32 घायल

Hindi News / world / US Elections 2024: भारतीय मूल के अमिश शाह बड़े अंतर से आगे, जीत के करीब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.