अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में नई सेना और मिसाइलों की तैनाती की घोषणा। मिडिल ईस्ट में पहले से ही अमेरिकी सेना है, लेकिन अब वहाँ पुरानी के साथ नई सेना की भी तैनाती होगी। इसके साथ ही अमेरिका मिडिल ईस्ट में B-52 बॉम्बर एयरक्राफ्ट्स और बैलिस्टिक मिसाइलों को भी तैनाती करेगा।
ईरान को दी चेतावनी
अमेरिका ने यह कदम ईरान को चेतावनी देते हुए उठाया है। इज़रायल के जवाबी हमले के बाद से ही ईरान ने साफ कर दिया है कि इज़रायल के हमले का जवाब देना उनका अधिकार और कर्त्तव्य है। अमेरिका लंबे समय से इज़रायल के साथ है और ऐसे में अमेरिका ने इज़रायल के समर्थंन में ईरान को चेतावनी देते हुए यह कदम उठाया है।