इससे पहले भी किया जा चुका है तैनात
इससे पहले भी अमरीका ने साझा एयर फोर्स युद्धाभ्यास के लिए दक्षिण कोरिया में अपने बी-वनबी स्ट्रैटेजिक बॉम्बर लड़ाकू विमान की तैनाती की थी। इस लड़ाकू विमान ने इस साझा एयर ड्रिल में हिस्सा लिया, जिसकी जानकारी दक्षिण कोरिया के स्टाफ के संयुक्त प्रमुख ने अपने के बयान में दी।
Elon Musk का ट्विटर यूज़र्स से सवाल, “क्या Donald Trump की होनी चाहिए वापसी?”
उत्तर कोरिया के मिसाइल लॉन्च के बाद उठाया गया कदम
उत्तर कोरिया (North Korea) ने एक दिन पहले ही एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (Intercontinental Ballistic Missile) का परीक्षण किया था, जो जापान के पास जाकर गिरी थी। इस मिसाइल परीक्षण के बाद से ही आसपास के इलाकों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। दुनियाभर के कई नेताओं ने इस मिसाइल परीक्षण की निंदा भी की। इसके बाद ही साझा एयर ड्रिल के लिए अमरीका और दक्षिण कोरिया एक बार फिर साथ आए।
चीन की बढ़ सकती है चिंता
उत्तर कोरिया के इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल के लॉन्च की जहाँ दुनियाभर के कई देश निंदा कर रहे हैं, तो वहीँ चीन ने इसका समर्थन किया है। ऐसे में चीन के समर्थन से उत्तरी कोरिया का हौंसला और भी बढ़ गया। ऐसे में अमरीका और दक्षिण कोरिया के इस साझा युद्धाभ्यास से चीन की चीन बढ़ सकती है, क्योंकि पिछले कुछ समय से अमरीका और चीन के संबंधों में तनाव चल रहा है। ऐसे में चीन आगे के कदम सावधानी के साथ उठाने की कोशिश कर सकता है। साथ ही उत्तर कोरिया की भी चिंता इस साझा युद्धाभ्यास के बाद बढ़ सकती है।