आतंकियों और गैंगस्टर्स के बीच सांठगांठ की साजिश
अमेरिकी जांच टीम ने भारत को अलर्ट कर दिया है कि कुछ आतंकियों और गैंगस्टर्स के बीच सांठगांठ की साजिश चल रही है। कुछ दिन पहले ही भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस बारे में जानकारी दी थी।
चिंता का विषय
आतंकियों और गैंगस्टर्स के बीच सांठगांठ की साजिश को अमेरिकी जांच टीम ने भी चिंता का विषय बताया है। सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि अमेरिका के लिए भी। ऐसे में दोनों देशों की तरफ से इस विषय में आवश्यक कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है।