भारत बन सकता है सुपरपावर
यूएनजीसी के अध्यक्ष साबा कोरोसी (Csaba Kőrösi) ने हाल ही में भारत के बारे में बड़ी बात कही है। साबा ने कहा कि यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसिल (United Nations Security Council – UNSC) में सुधार के लिए भारत हमेशा से ही एक्टिव रहा है और इसमें भारत की अहम भूमिका भी रही है। साबा ने कहा कि भारत अर्थव्यवस्था, विज्ञान और टेक्नोलॉजी के मामले में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और आगे जाकर संभव रूप से एक सुपरपावर भी बन सकता है।
न्यूज़ीलैंड के तीन चाइनीज़ रेस्टोरेंट में लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला, 4 घायल
यूएनएससी में भारत की स्थायी सदस्यता की पैरवी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत इस समय यूएनएससी का स्थायी सदस्य नहीं है। पर साबा ने भारत को यूएनएससी का स्थायी सदस्य बनाने की पैरवी की। साबा ने कहा कि यूएनएससी को बेहतर प्रतिनिधियों की ज़रूरत है और भारत इसके लिए बेहतरीन है।
दुनिया की भलाई में भारत दे सकता है अहम योगदान
साबा के अनुसार भारत दुनिया की भलाई में अहम योगदान दे सकता है। साबा ने कहा कि जब यूएनएससी बना था तब भारत दुनिया के सबसे बड़े देशों में नहीं था, पर समय के साथ अब सब बदल चुका है और भारत की स्थिति भी। आज भारत दुनिया के सबसे प्रभावी देशों में से एक है और विश्व शांति और भलाई में अहम भूमिका निभा सकता है।