विदेश

यूक्रेन को नीदरलैंड से मिले F-16 फाइटर जेट्स, रूस की बढ़ सकती है टेंशन

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। लेकिन इसी बीच यूक्रेन को कुछ ऐसा मिला है जिससे उसे काफी मज़बूती मिलेगी और रूस की टेंशन बढ़ सकती है।

नई दिल्लीAug 01, 2024 / 05:53 pm

Tanay Mishra

F-16 Fighter Jets

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच 24 फरवरी, 2022 को युद्ध शुरू हुआ था और इसे 2 साल से भी ज़्यादा समय हो चुका है, लेकिन अभी भी यह खत्म नहीं हुआ है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) यूक्रेन पर कब्ज़ा करना चाहते थे और इसी वजह से उनके आदेश पर रूस की सेना ने यूक्रेन पर हमला कर दिया। हालांकि अभी भी पुतिन यूक्रेन पर कब्ज़ा नहीं कर सके हैं। हालांकि यूक्रेन के कुछ हिस्सों में रूसी सेना ने डेरा डालकर अपने कब्ज़े में ले लिया है। इस युद्ध की वजह से यूक्रेन को जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही यूक्रेन के कई शहरों में भारी तबाही मच चुकी है। पर लगातार मिल रहे इंटरनेशनल सपोर्ट की वजह से यूक्रेन की सेना डटकर रूस की सेना का सामना कर रही है। यूक्रेन काउंटर-अटैक भी कर रहा है और समय-समय पर रूस में ड्रोन अटैक भी करता है। पर अब यूक्रेन को कुछ ऐसा मिल गया है जिससे उसे काफी मज़बूती मिलेगी।

यूक्रेन को नीदरलैंड से मिले F-16 फाइटर जेट्स

यूक्रेन को नीदरलैंड (Netherlands) से F-16 फाइटर जेट्स मिल गए हैं। हाल ही में नीदरलैंड्स से 6 F-16 फाइटर जेट्स का पहला बैच यूक्रेन पहुंचा है।

डेनमार्क से भी आएंगे F-16 फाइटर जेट्स

डेनमार्क (Denmark) ने भी यूक्रेन को F-16 फाइटर जेट्स देने का वादा किया था और कुछ समय में ही डेनमार्क से भी F-16 फाइटर जेट्स का बैच यूक्रेन आएगा।


यूक्रेन को मिलेगी काफी मज़बूती

F-16 फाइटर जेट्स दुनिया के सबसे बेहतरीन फाइटर जेट्स में से है। पिछले कई महीने से यूक्रेनी पायलट्स इन फाइटर जेट्स को उड़ाने की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। नीदरलैंड और डेनमार्क तो यूक्रेन को इन फाइटर जेट्स के रूस के खिलाफ इस्तेमाल का ग्रीन सिग्नल भी दे चुका है। हालांकि रूस ने ऐसा न करने की चेतावनी दी है। लेकिन अगर यूक्रेन F-16 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल रूस के खिलाफ करता है, तो उसे काफी मज़बूती मिलेगी और रूस की टेंशन बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें

ईरानी इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के लीडर हज हबीब ज़ादेह का खात्मा

Hindi News / world / यूक्रेन को नीदरलैंड से मिले F-16 फाइटर जेट्स, रूस की बढ़ सकती है टेंशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.