रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच टाइम्स ऑफ लंदन की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी सैनिकों ने जब से यूक्रेन की धरती पर हमला बोला है, तब से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पर तीन बार जानलेवा हमला किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें – युद्ध के नौवें दिन सामने आए रूसी राष्ट्रपति पुतिन, यूक्रेन को लेकर कह दी बड़ी बात
खुफिया इनपुट के मुताबिक, तीन बार हुए इस जानलेवा हमले में दो अलग-अलग समूहों की ओर से नाकाम कोशिश की गई थी। इन दोनों समूहों को इस काम के लिए बाकायदा हायर किया गया था।
इस वजह से नाकाम हुई कोशिश
रिपोर्ट के मुताबिक, जेलेंस्की की हत्या की कोशिश इसलिए नाकाम हो गई थीं, क्योंकि युद्ध का विरोध करने वाले रूस के लोगों ने यूक्रेन के सरकारी अधिकारियों को इन हमलों के बारे में खुफिया जानकारी दी थी।
रिपोर्ट में दावा है कि रूस के कुछ जासूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्लान को सफल नहीं होना देना चाहते। यही वजह है कि इन जासूसों ने जेलेंस्की की हत्या करने की पूरी योजना की जानकारी यूक्रेन के अधिकारियों को दे डाली।
400 भाड़े के सैनिक किए गए हायर
एक अंग्रेजी अखबार डेली मेल की एक रिपोर्ट में भी जेलेंस्की की हत्या की साजिश का दावा किया गया था। इसमें बताया गया था कि जेलेंस्की की हत्या के लिए अफ्रीका से 400 से ज्यादा रूसी भाड़े के सैनिकों को यूक्रेन भेजा गया है।
पुतिन ने वैगनर ग्रुप नाम की एक प्राइवेट मिलिशिया को जेलेंस्की और 23 अन्य सरकारी अधिकारियों की हत्या के लिए यूक्रेन भेजा था। मास्को को अपने पूर्वी यूरोपीय पड़ोसी देश पर कब्जा करने के उद्देश्य से यह योजना बनाई गई थी।
यह भी पढ़ें – जंग के बीच फूट-फूट कर रो रहे रूसी सैनिक, जानिए क्या है वजह