यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि अब ऐसा वक्त आ गया है, जब देश का हर नागरिक इसकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि ये वक्त आ गया है जिसने दिखाया है कि हम में से हर कोई एक योद्धा है। सभी योद्धा अपनी जगह पर हैं और मुझे विश्वास है कि हम में से हर कोई जीतेगा।
यह भी पढ़ें – यूक्रेन की ‘युद्ध नीति’ की 7 खास बातें, जिसने पुतिन समेत दुनिया को हैरान कर दिया
हॉट स्पॉट पर लड़ेंगे कैदी
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि, यूक्रेन युद्ध के अनुभव वाले कैदियों को रिहा करेगा। जेलेंस्की ने कहा कि यह एक कठिन नैतिक विकल्प था, लेकिन देश की रक्षा के लिए यह आवश्यक था। उन्होंने कहा कि कैदी सबसे हॉट स्पॉट पर लड़ेंगे।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के इच्छुक होने पर यूक्रेन सैन्य अनुभव वाले कैदियों को रिहा करेगा। दरअसल जेलेंस्की का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब बेलारूस में रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत हो रही है।
बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी सैनिकों से हथियार डालने की अपील भी की है। उन्होंने कहा, ‘अपनी जिंदगी बचाओ और यहां से चले जाओ।’ जेलेंस्की ने कहा, ‘उन्होंने नई विशेष प्रक्रिया के तहत यूरोपियन यूनियन में तत्काल विलय के लिए कहा है।’
दरअसल यूक्रेन ने पहले बेलारूस में बातचीत करने से इनकार किया था। कहा था कि, जिस जमीन से हमारे दुश्मन को आने का रास्ता दिया गया हो वहां बात करना संभव नहीं है। हालांकि बाद यूक्रेन बातचीत के लिए तैयार हो गया। इस वार्ता से बहुत उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि ये युद्ध की दिशा तय कर सकता है।
यह भी पढ़ें – यूक्रेन की युवितयों को बुला रहे रूसी सैनिक, भेज रहे ऐसे मैसेज