रूस ने लीव पर दागी मिसाइल, 3 लोगों की मौत
रूस की आर्मी ने आज, गुरुवार, 6 जुलाई की सुबह यूक्रेन के शहर लीव (Lyiv) के एक अपार्टमेंट ब्लॉक पर मिसाइल दागी। इस मिसाइल अटैक में 3 लोगों की मौत हो गई। लीव के मेयर एंड्री सादोवयी (Andriy Sadovyi ) ने इस बारे में टेलीग्राम पर जानकारी दी।
यूक्रेन के दावे पर रूस का पलटवार, क्रेमलिन ने जताई ज़पोरिज़िया न्यूक्लियर प्लांट पर यूक्रेनी कार्रवाई की आशंका
ज़ेलेन्स्की का वादा, दिया जाएगा करारा जवाब लीव में एक अपार्टमेंट ब्लॉक पर हुए मिसाइल हमले में तीन लोगों की मौत होने ओर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) ने दुःख व्यक्त किया है। साथ ही ज़ेलेन्स्की ने इस हमले की निंदा भी की है। इतना ही नहीं, ज़ेलेन्स्की ने इस हमले का करारा जवाब देने के वादा भी किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ समय से यूक्रेन की आर्मी ने काउंटरऑफेंसिव शुरू कर दिया है और रूस की आर्मी को नुकसान पहुंचाने के साथ ही रूस के शहरों पर ड्रोन अटैक्स भी शुरू कर दिए हैं।