रूसे से जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की का दर्द छलका है। एक वीडियो में वे अपने परिवार को लेकर काफी भावुक नजर आ रहे हैं। वो कह रहे हैं कि रूस के निशाने पर सबसे पहले ‘मैं हूं और दूसरे नंबर पर मेरा परिवार है।
यह भी पढ़े – यूक्रेन में हमले का लाइव Video आया सामने, देखिए किस तरह साइकिल चला रहे शख्स पर गिरा बम
जेलेंस्की ने कहा- हम गद्दार नहीं जेलेंस्की ने यूक्रेनी अधिकारियों को चेतावनी भी दी है कि रूस राजधानी कीव में घुस चुका है। जेलेंस्की का कहना है कि वो और उनका परिवार गद्दार नहीं है और यूक्रेन छोड़कर नहीं भागेंगे।
वीडियो संदेश में जेलेंस्की का बात करते हुए गला भर आता है। वो रहे हैं, ‘मैं यूक्रेन में हूं, मेरा परिवार यूक्रेन में है। मेरे बच्चे यूक्रेन में हैं। वे गद्दार नहीं हैं….वे यूक्रेन के नागरिक हैं।
हमें जानकारी मिली है कि दुश्मन ने मुझे पहला टारगेट बनाया है। मेरा परिवार उनका दूसरा टारगेट है।’ बावजूद इसके हम देश छोड़कर नहीं जाएंगे। हम गद्दार नहीं हैं।
जेलेंस्की आगे कहते हैं, ‘रूस मुझे खत्म कर देना चाहता है।’ ‘रूस यूक्रेन के प्रमुख को खत्म कर देश को राजनीतिक नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।’
जेलेंस्की आगे कहते हैं, ‘रूस मुझे खत्म कर देना चाहता है।’ ‘रूस यूक्रेन के प्रमुख को खत्म कर देश को राजनीतिक नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।’
27 नेटो देशों ने नहीं दिया जवाब
जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने नेटो के 27 यूरोपीय नेताओं से सीधे सवाल किया कि क्या यूक्रेन नेटो में शामिल होगा। खास बात यह है कि किसी ने जवाब नहीं दिया। रूस के आगे सभी डरे हुए हैं। लेकिन हम डरे नहीं हैं।
जेलेंस्की बोले- ‘हम अपने देश को बचाने में डर नहीं रहे हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि हम बातचीत करने से भी नहीं डरते। अब भी रूस चाहे तो हम बात करने को तैयार।’
यह भी पढ़ें – यूक्रेन की युवितयों को बुला रहे रूसी सैनिक, भेज रहे ऐसे मैसेज