विदेश

यूक्रेन के राष्ट्रपति का भावुक Video आया सामने, कहा- रूसी सेना के निशाने पर ‘पत्नी और बच्चे’

यूक्रेन पर कब्जे के लिए बेताब रूसी सेना लगातार अपना दखल बढ़ा रही है। गुरुवार को शुरू हुई जंग अब तेज होती जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ इलाकों पर तो रूसी सेना ने कब्जा भी कर लिया है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेस्की का भावुक वीडियो सामने आया है।

Feb 25, 2022 / 12:56 pm

धीरज शर्मा

Ukraine President Get Emotional Said me and my Family is on Target Of Russian Military

यूक्रेन पर गुरुवार को शुरू हुए रूसी हमले के बाद देश में तबाही का मंजर आसानी से देखा जा सकता है। शुक्रवार को रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में दाखिल हो चुकी है। ये बात खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने कही है। जेलेंस्की का एक भावुक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में वो अपनी पत्नी और बच्चों की बात करते हुए बेबस और भावुक नजर आ रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि रूस के साथ युद्ध में वे अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं। इस जंग में यूरोप के कई देशों ने उनका साथ नहीं दिया है।

रूसे से जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की का दर्द छलका है। एक वीडियो में वे अपने परिवार को लेकर काफी भावुक नजर आ रहे हैं। वो कह रहे हैं कि रूस के निशाने पर सबसे पहले ‘मैं हूं और दूसरे नंबर पर मेरा परिवार है।

यह भी पढ़े – यूक्रेन में हमले का लाइव Video आया सामने, देखिए किस तरह साइकिल चला रहे शख्स पर गिरा बम

https://twitter.com/hashtag/Zelensky?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

जेलेंस्की ने कहा- हम गद्दार नहीं

जेलेंस्की ने यूक्रेनी अधिकारियों को चेतावनी भी दी है कि रूस राजधानी कीव में घुस चुका है। जेलेंस्की का कहना है कि वो और उनका परिवार गद्दार नहीं है और यूक्रेन छोड़कर नहीं भागेंगे।

वीडियो संदेश में जेलेंस्की का बात करते हुए गला भर आता है। वो रहे हैं, ‘मैं यूक्रेन में हूं, मेरा परिवार यूक्रेन में है। मेरे बच्चे यूक्रेन में हैं। वे गद्दार नहीं हैं….वे यूक्रेन के नागरिक हैं।
हमें जानकारी मिली है कि दुश्मन ने मुझे पहला टारगेट बनाया है। मेरा परिवार उनका दूसरा टारगेट है।’ बावजूद इसके हम देश छोड़कर नहीं जाएंगे। हम गद्दार नहीं हैं।

जेलेंस्की आगे कहते हैं, ‘रूस मुझे खत्म कर देना चाहता है।’ ‘रूस यूक्रेन के प्रमुख को खत्म कर देश को राजनीतिक नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।’


27 नेटो देशों ने नहीं दिया जवाब

जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने नेटो के 27 यूरोपीय नेताओं से सीधे सवाल किया कि क्या यूक्रेन नेटो में शामिल होगा। खास बात यह है कि किसी ने जवाब नहीं दिया। रूस के आगे सभी डरे हुए हैं। लेकिन हम डरे नहीं हैं।

जेलेंस्की बोले- ‘हम अपने देश को बचाने में डर नहीं रहे हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि हम बातचीत करने से भी नहीं डरते। अब भी रूस चाहे तो हम बात करने को तैयार।’

यह भी पढ़ें – यूक्रेन की युवितयों को बुला रहे रूसी सैनिक, भेज रहे ऐसे मैसेज

Hindi News / World / यूक्रेन के राष्ट्रपति का भावुक Video आया सामने, कहा- रूसी सेना के निशाने पर ‘पत्नी और बच्चे’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.