विदेश

रूस को बड़ा नुकसान! यूक्रेन ने नष्ट किया 2,700 करोड़ का जासूसी विमान, जानिए ए-50 की खूबियां

यूक्रेन ने 2,700 करोड़ का रूसी जासूसी विमान नष्ट कर दिया है। वायु सेना के कमांडर मायकोला ओलेशचुक ने कहा कि यूक्रेन की सेना ने शुक्रवार को एक रूसी ए-50 निगरानी विमान को नष्ट कर दिया।

Feb 24, 2024 / 09:12 pm

Shaitan Prajapat

यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। रूस को एक फिर बड़ा नुकसान हुआ है। यूक्रेन ने 2,700 करोड़ का रूसी जासूसी विमान नष्ट कर दिया है। वायु सेना के कमांडर मायकोला ओलेशचुक ने कहा कि यूक्रेन की सेना ने शुक्रवार को एक रूसी ए-50 निगरानी विमान को नष्ट कर दिया। एक महीने से कुछ थोड़े समय ज्यादा हुआ है और दूसरी बार यूक्रेन ने अत्याधुनिक विमान को मार गिराने की सूचना दी है।

2,700 करोड़ का रूसी जासूसी विमान नष्ट

ओलेशचुक ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर लिखा कि कॉल साइन बायन के साथ ए-50 ने अपनी आखिरी उड़ान भरी है! इंटरफैक्स यूक्रेन समाचार एजेंसी ने सैन्य सूत्रों के हवाले से कहा कि ए-50 को रोस्तोव-ऑन-डॉन और क्रास्नोडार शहरों के बीच रूसी क्षेत्र में मार गिराया गया। इसमें कहा गया है कि यह ऑपरेशन वायु सेना और खुफिया निदेशालय द्वारा किया गया था।

जनवरी में भी मार गिराया था जासूसी विमान

रूसी समाचार एजेंसियों ने दक्षिणी क्रास्नोडार क्षेत्र में आपातकालीन सेवाओं के हवाले से कहा कि केनवस्कॉय जिले में दलदली भूमि में एक विमान के टुकड़े पाए गए और अग्निशामकों ने आग बुझा दी। जनवरी में यूक्रेन की सेना ने कहा कि उसकी वायु सेना ने आज़ोव सागर में एक रूसी बेरीव ए-50 निगरानी विमान और एक इल्यूशिन आईएल-22 हवाई कमांड पोस्ट को नष्ट कर दिया।

जानिए ए-50 जासूसी विमान की खूबियां

आपको बता दें कि ए-50 पहली बार सोवियत काल के अंत में सेवा में आया था। एक बड़ा हवाई प्रारंभिक चेतावनी और नियंत्रण विमान है जो दुश्मन के विमानों, जहाजों और मिसाइलों के लिए कई सौ किलोमीटर तक स्कैन कर सकता है। यूक्रेन के सैन्य खुफिया निदेशालय के प्रमुख किरिलो बुडानोव ने एक महीने पहले फाइनेंशियल टाइम्स को बताया था कि उस समय रूस के पास आठ ए-50 थे।

यह भी पढ़ें

‘देखो देखो कौन आया… गुजरात का शेर आया!’ पीएम मोदी के पहले चुनाव का वीडियो अब हो रहा वायरल



यह भी पढ़ें

Delhi Nursery Admission: 1 मार्च से दिल्ली के स्कूलों में शुरू होगा एडमिशन, प्रदेश के लिए जरूर हैं ये दस्तावेज

Hindi News / world / रूस को बड़ा नुकसान! यूक्रेन ने नष्ट किया 2,700 करोड़ का जासूसी विमान, जानिए ए-50 की खूबियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.