रूस का यूक्रेन पर ड्रोन अटैक
रूस ने देर रात यूक्रेन के कुछ शहरों पर ड्रोन अटैक किया। रूस ने यूक्रेन पर 38 ड्रोन्स दागे। रूस के इस हमले के जवाब में यूक्रेनी एयर डिफेंस ने 26 ड्रोन्स मार गिराए।
इंफ्रास्ट्रक्चर को पहुंचा नुकसान
रूस के ड्रोन अटैक में भले ही यूक्रेन ने 26 ड्रोन्स को मार गिराया, लेकिन 12 ड्रोन्स को यूक्रेन का एयर डिफेंस मार नहीं पाया। इससे ओडेसा (Odesa) ओब्लास्ट के इज़माइल (Izmail) जिले में इंफ्रास्ट्रक्चर, मायकोलेव (Mykolaiv) शहर में एग्रीकल्चर एंटरप्राइज़ और चेरकासी (Cherkasy Oblast) ओब्लास्ट में इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा।
2 लोग हुए घायल
रूस के ड्रोन अटैक में इज़माइल जिले में 2 लोग घायल भी हुए। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर हैं।