दुश्मन सेना को तीन गांवों से बाहर खदेड़ा
जानकारी के अनुसार यूक्रेनी आर्मी ने अपने देश के तीन गांवों को रूस के कब्ज़े से छुड़ाते हुए दुश्मन सेना को बाहर खदेड़ दिया है। डोनेटस्क (Donetsk) के पूर्वी क्षेत्र के तीन गांवों को यूक्रेनी आर्मी ने रुसी आर्मी के चंगुल से छुड़ा लिया है। इससे डोनेटस्क क्षेत्र का नेस्कुचने (Neskuchne) फिर से यूक्रेन के अधिकार में आ गया है। यूक्रेन के सैनिकों ने इसके बाद अपने देश का झंडा फहराते हुए इस कामयाबी का जश्न मनाया।
इतना ही नहीं, कुछ समय पहले ही यूक्रेन की आर्मी ने ब्लागोदात्ने (Blahodatne) के उत्तर पश्चिम के गांव माकारविका को भी वापस अपने अधिकार में ले लिया है।
ज़ेलेन्स्की ने की आर्मी की तारीफ
यूक्रेन की आर्मी के डोनेटस्क के पूर्वी क्षेत्र के तीन गांवों से रुस की आर्मी को बाहर खदेड़ते हुए वापस अपने अधिकार में लेने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की काफी खुश नज़र आए। साथ ही उन्होंने अपनी आर्मी की बहादुरी की तारीफ भी की।